सभासदों ने किया स्वागत, नगरवासी दिखे उत्साहित
जैदपुर बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर के नवांगत अधिशासी अधिकारी रामजनक तिवारी के कार्यभार संभालते ही नगर के विकास कार्यों में तेजी देखने को मिल रही है। उनके स्वागत में सभासदों ने अंगवस्त्र व बुके भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यभार ग्रहण के बाद अधिशासी अधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में टूटे हुए खंभों की मरम्मत, हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था, सुचारु जलापूर्ति, साफ-सफाई और विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त करना शामिल है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत कार्यालय आने वाले किसी भी नागरिक को निराश नहीं लौटना पड़ेगा, सभी शिकायतों और समस्याओं का समाधान समयबद्ध किया जाएगा।
गौरतलब है कि रामजनक तिवारी इससे पूर्व गोसाईगंज नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, जहां उनकी कार्यशैली को काफी सराहा गया।
सभासदों का समर्थन मिला
कार्यभार ग्रहण के मौके पर सभासद ताहिर अंसारी, शैयम मेहंदी, शाह आलम, नसीम, शाहरूख, कलीम व अबसार उपस्थित रहे और उन्होंने नई नियुक्ति का स्वागत करते हुए नगर के सर्वांगीण विकास की उम्मीद जताई।
नगरवासियों में भी नवागत अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जैदपुर अब बेहतर प्रशासन और सुविधा की दिशा में आगे बढ़ेगा।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!