DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

आखिरी कॉल किसे किया था सीमा ने ? पुलिस कर रही CDR की जांच

घटना के बाद लगा मजमा






यूनियन बैंक के सामने दुकानों के ऊपर किराये के कमरे में मिली लाश

30 वर्षीय सीमा उर्फ ममता रहती थी अकेले, मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला

पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना, फंदे में लटकता मिला शव

चौबीस घंटे पहले मोबाइल पर लंबी बातचीत… क्या है कोई राज ?

देवा बाराबंकी। देवा कस्बे में गुरुवार सुबह एक महिला का शव उसके किराए के कमरे में फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान सीमा उर्फ ममता (उम्र करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पुरानी यूनियन बैंक इमारत के सामने स्थित दुकानों के ऊपर बने एक कमरे में पिछले कुछ समय से अकेले रह रही थी।

कैसे सामने आया मामला ?

सीमा के बगल वाले कमरे में किराए पर रहने वाले मुस्ताक नामक युवक ने बताया कि वह रोज़ सुबह 7 बजे दरगाह जाता है। गुरुवार की सुबह जब वह निकल रहा था, तो सीमा के कमरे का दरवाजा खुला था। झांकने पर देखा कि सीमा का शव छत में लगे हुक से एक लाल दुपट्टे के सहारे फांसी से झूल रहा था। यह देख वह डर गया और तत्काल पड़ोसियों को जानकारी देकर पुलिस को सूचना दी।

कमरे से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे घटना को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। सीमा उर्फ ममता काफी समय से अकेले रह रही थी और पड़ोसियों के अनुसार वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी।

फोन कॉल बना रहस्य की चाबी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौत से लगभग 24 घंटे पहले सीमा के मोबाइल से एक नंबर पर काफी देर तक बातचीत हुई थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह व्यक्ति कौन था और आखिरी बातचीत में क्या हुआ था। पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि कहीं मौत की वजह उस बातचीत से तो नहीं जुड़ी है।

पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हम डिजिटल और तकनीकी सबूतों के आधार पर भी जांच कर रहे हैं। कॉल डिटेल, मोबाइल चैट और अन्य साक्ष्य भी खंगाले जा रहे हैं।

क्या आत्महत्या है या कोई साजिश ?

फिलहाल सवाल यही है कि क्या यह सीधी आत्महत्या का मामला है या फिर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोई साजिश रची गई है? महिला की रहन-सहन, संपर्क में आए लोगों और मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों की मांग: सच्चाई सामने लाई जाए

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि महिला की मौत के पीछे की सच्चाई उजागर की जाए और अगर किसी की भूमिका इसमें सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

मौत के पीछे छिपे रहस्य की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं, लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल सामने आने के बाद ही साफ होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ