विकास की जगह गंदगी का अंबार, ग्रामीण बोले – कब सुनवाई होगी सरकार में ?
सूरतगंज बाराबंकी। ब्लॉक सूरतगंज की ग्राम पंचायत बतनेरा के मजरा बाबापुरवा के मुख्य मार्ग पर गंदगी, कीचड़ और जलभराव ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। सड़क पर न नाली है, न इंटरलॉकिंग और न ही खड़ंजा। नतीजतन, बरसात और घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर भर गया है, जिससे रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है।
स्कूली बच्चों को चलना पड़ रहा है कीचड़ में
गांव के बच्चे कीचड़ से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। ग्रामीण नेमकुमार निषाद, अखिलेश यादव, विश्राम भारती, रामहेत, सुमेश यादव, राजू रावत, राजकुमारी, बनवारी रावत, अनिल यादव समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि इस जलभराव से संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।
मुख्यमंत्री की योजना हवा में
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गली-गली नाली-खड़ंजा योजना यहां मज़ाक बनकर रह गई है। जहां एक ओर सरकार गांवों में पक्की सड़क, नाली निर्माण और जल निकासी की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर अधिकारी और ग्राम प्रधान सरकार की मंशा पर पानी फेरते नज़र आ रहे हैं।
"जल्द होगा कार्य" – प्रधान प्रतिनिधि
इस गंभीर स्थिति के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। जब इस विषय में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदुम अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने कहा – "कार्य योजना में शामिल है, जल्द निर्माण कार्य कराया जाएगा।"
ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क को पक्का कराया जाए, नाली का निर्माण हो और इस गंभीर जलभराव से उन्हें राहत दी जाए, ताकि संक्रमण जैसी बीमारियों से उनका बचाव हो सके।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!