DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

शिकायत करना पड़ा भारी: युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर



असवा गांव में तीन लोगों ने मिलकर युवक पर किया जानलेवा हमला

शिकायत लेकर पहुंचा था घर, सिर पर किया धारदार हथियार से वार

घायल युवक अस्पताल में भर्ती, गांव में तनाव, पुलिस जांच में जुटी

पूरेडलई बाराबंकी। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के असवा गांव में गुरुवार को एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। सिर पर गंभीर वार से घायल युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

राम लोटन नामक युवक ने बताया कि गांव के राम बहादुर का बेटा लहरी दिन में उससे किसी बात को लेकर मारपीट कर चुका था। जब वह इसकी शिकायत लेकर राम बहादुर के घर पहुंचा, तो राम बहादुर, लहरी और एक अन्य युवक छैलू ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया।

आरोप है कि लहरी ने हथिया (धारदार हथियार) से राम लोटन के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण उसे उठाकर तत्काल CHC ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना पर टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि गांव में कानून व्यवस्था बनी रहे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ