DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

शिक्षा महकमे में हलचल: बाराबंकी में बीईओ के तबादले, बदला आठ अधिकारियों का कार्यक्षेत्र



शिक्षा महकमे में हलचल: बाराबंकी में बीईओ के तबादले, बदला आठ अधिकारियों का कार्यक्षेत्र

नई तैनाती पर तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश, बीएसए कार्यालय ने जारी किया आदेश

बाराबंकी। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने आदेश जारी करते हुए आठ खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपने नए ब्लॉक पर कार्यभार ग्रहण करें।

इस बदलाव को महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के निर्देश और जिलाधिकारी बाराबंकी से अनुमोदन मिलने के बाद लागू किया गया है।

कौन कहां गया ?

सुनील कुमार अब देवा ब्लॉक में जिम्मेदारी संभालेंगे।

राम नारायण को देवा से स्थानांतरित कर त्रिवेदीगंज भेजा गया है।

धर्मेन्द्र प्रसाद को त्रिवेदीगंज से हैदरगढ़ भेजा गया है।

जैनेन्द्र कुमार को नगर क्षेत्र से हटाकर मसौली की जिम्मेदारी दी गई है।

अर्चना को हरख से नगर क्षेत्र भेजा गया है, साथ ही अतिरिक्त मुख्यालय का प्रभार भी दिया गया है।

फिजा मिर्जा अब मसौली की जगह सिरौलीगौसपुर में कार्य करेंगी।

अश्विनी प्रताप सिंह को मुख्यालय से हरख भेजा गया है।

अशोक कुमार गुप्ता, जो पूर्व में लखनऊ स्थित राज्य परियोजना कार्यालय से संबद्ध थे, अब मुख्यालय बाराबंकी में तैनात किए गए हैं।

बीएसए का निर्देश: देरी नहीं होगी बर्दाश्त

बीएसए ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी बिना किसी देरी के अपने नवीन कार्यक्षेत्र में योगदान करें और इसकी सूचना तत्काल कार्यालय को दें। आदेश के अनुसार, बदलाव की प्रक्रिया को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से लागू किया जाना अनिवार्य है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ