ताजिया जुलूस में आपस में भिड़े युवक, लाठी-डंडे चले
वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले
सूरतगंज बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसंतापुर पुरवा में रविवार को ताजिया दफन के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और अफरा-तफरी मच गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया और शांति व्यवस्था बहाल कर ताजिया दफन संपन्न कराया।नदी किनारे दफन की जाती हैं ताजिए
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसंतापुर पुरवा स्थित सुमली नदी के किनारे आसपास के गांवों—फिरोजपुर, झंझरा, और साईन तकिया—की ताजिए दफन की जाती हैं। रविवार को जब जुलूस दफन स्थल की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान दो गांवों के युवकों के बीच कहासुनी हो गई जो मारपीट में बदल गई।
लाठी-डंडों से हमला, कई घायल
झंझरा निवासी हलीम पुत्र मल्लू, रियाज पुत्र मेंराज, और फिरोजपुर के इस्लामुद्दीन समेत कुछ लोगों ने पिपरी मजरा (साईन तकिया) के नदीम पुत्र जुम्मन, वसीम पुत्र शाहबुद्दीन, मोबीन पुत्र यार मोहम्मद और शुहेल पुत्र पुतान पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान एक युवक का मोबाइल भी छीना गया। घायल युवकों को स्थानीय सहायता से मौके पर प्राथमिक इलाज दिया गया।
पुलिस की निगरानी में आगे बढ़ा जुलूस
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने शांति कायम करते हुए एक-एक कर सभी ताजियों को गंतव्य तक पहुंचाया और शांतिपूर्वक दफन प्रक्रिया संपन्न कराई।
मानकविरुद्ध निकली ताजिया, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ ताजिया निर्धारित मानकों के विरुद्ध थीं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!