DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

जुलूस के रास्तों पर बजती रही नौहा ख्वानी, गूंजता रहा हुसैन का पैगाम

जैदपुर में मोहर्रम का जुलूस अकीदत और भाईचारे के साथ संपन्न, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद, जगह-जगह लगाए गए सेवा शिविर

जैदपुर बाराबंकी। कस्बा जैदपुर में मोहर्रम का त्योहार रविवार को श्रद्धा, अकीदत और सौहार्द के साथ मनाया गया। ताजिया जुलूस में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों की समान भागीदारी ने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की। जुलूस बड़ापुरा, महमूदपुर, बांध चौराहा, कटारी टोला, छोटा इमामबाड़ा, बड़ी बाजार, अली अकबर कटरा और मौलवी कटरा सहित प्रमुख मार्गों से होता हुआ सभी इमामबाड़ों पर पहुंचकर संपन्न हुआ।

जुलूस के दौरान युवाओं ने नौहाख्वानी, सीनाजनी और लाठी-डंडों से करतब कर हुसैनियत की शहादत को याद किया। रास्ते भर अकीदतमंदों ने शरबत, पानी, बिरयानी, चना, बिस्कुट और दालमोट बांटकर सेवा भाव का परिचय दिया।

कमरुज्जमा अंसारी समेत अनेक अकीदतमंदों ने मोहल्ला छेदाकटरा सहित नगर के कई स्थानों पर पानी और शरबत के कैंप लगाए।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी अबू उमैर अंसारी, शकील अंसारी, अब्दुल्लाह चौधरी, वसीम इरफान, जमीरूद्दीन, अब्दुल वहीद सलमानी, नसीम कुरैशी, हलीम कुरैशी, अता सिद्दीकी, मास्टर साबिर, पूर्व सभासद संजय गुप्ता, बनवारी लोध, इरशाद अंसारी, मुन्ना जोगी, अनस परवेज, सभासद अबू सुफियान, मसीहुर्रहमान, जफर आलम खान सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम

त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। थाना प्रभारी संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, कस्बा इंचार्ज विनय कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दरोगा हलीम बाबू, रामनाथ प्रसाद, दीवान जय नारायण, शैलेश, राजेश्वर सिंह, राहुल, पवन राठौर आदि ने मोर्चा संभाला।

शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुए कार्यक्रम के लिए पुलिस व नगरवासियों की सराहना की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ