DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

ट्रेन डिरेल की सूचना से मचा हड़कंप, निकली रेलवे की मॉक ड्रिल

ट्रेन डिरेल की सूचना से मचा हड़कंप, निकली रेलवे की मॉक ड्रिल 

बरेली-बनारस एक्सप्रेस को लेकर फैली अफवाह, एक घंटे बाद बहाल हुआ यातायात

बाराबंकी। मंगलवार को बरेली से बनारस जा रही ट्रेन के डिरेल होने की सूचना से रेलवे प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला सफदरगंज रेलवे स्टेशन से जुड़ा था, जहां से स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि ट्रेन के कुछ कोच पटरी से उतर गए हैं।

सूचना मिलते ही एएसपी सहित सफदरगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। अफरातफरी का माहौल बन गया।

लेकिन जांच में सामने आया कि यह सब रेलवे विभाग की मॉक ड्रिल का हिस्सा था, जिसे आपदा प्रबंधन और आपात स्थितियों में तैयारियों की जांच के लिए आयोजित किया गया था।

करीब एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह पूर्व नियोजित अभ्यास था, जिसे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ