DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

अमृत सरोवर में पसरा सन्नाटा, झाड़ियों और जलकुंभी ने घेरा

अमृत सरोवर में पसरा सन्नाटा, झाड़ियों और जलकुंभी ने घेरा

स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बना तालाब उपेक्षा का शिकार

जैदपुर बाराबंकी। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में बनाए गए अमृत सरोवर का हाल बेहाल है। विकास खंड हरख की गोठिया ग्राम पंचायत में स्थित यह तालाब उपेक्षा और अव्यवस्था का प्रतीक बनकर रह गया है।

जंगल में तब्दील हो रहा सरोवर परिसर

जिस तालाब को सौंदर्यीकरण के साथ प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित करने की मंशा थी, वहां अब जंगली झाड़ियां और जलकुंभी ने कब्जा जमा लिया है। तालाब के चारों ओर कूड़ा और सूखे पेड़-पत्ते बिखरे हैं। सूचना पट्ट जो इस स्थल के महत्व को दर्शाता था, वह भी अब टूट चुका है।

प्रशासन की चुप्पी, जनप्रतिनिधि भी मौन

ग्राम सचिव मनमोहन सिंह से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब खंड विकास अधिकारी से इस पर सवाल किया गया, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। हालांकि उन्होंने जांच कर सुधार का आश्वासन दिया है।

ग्रामवासियों की मांग—सरकारी योजना का हो सही उपयोग

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लाखों की लागत से बना अमृत सरोवर आज बदहाली की तस्वीर पेश कर रहा है। उनका कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत और साफ-सफाई नहीं हुई तो यह योजना भी सिर्फ कागजों में सिमटकर रह जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ