नगर कोतवाली की बड़ेल चौकी क्षेत्र के फहताबाद में सनसनी, पहचान नहीं हो सकी
बाराबंकी। थाना बड़ेल क्षेत्र के फहताबाद स्थित ओयो होटल विकास इन के पीछे एक अज्ञात किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की उम्र करीब 24-30 वर्ष आंकी जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ेल चौकी के उपनिरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रथम दृष्टया शव की स्थिति और पहनावे से मृतका भिक्षावृत्ति से जुड़ी प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस का कहना है कि शव की पहचान और मौत के कारण स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!