उधौली पीएचसी पर वृक्षारोपण, भाजपाइयों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
अजीत प्रताप सिंह बोले— एक पेड़, एक जीवन के बराबर
जैदपुर बाराबंकी। विकास खंड मसौली के उधौली गांव स्थित नए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र परिसर में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा।
भाजपा नेताओं ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ
कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा प्रदेश संयोजक (रेहड़ी-पटरी प्रकोष्ठ) अजीत प्रताप सिंह, भाजपा जिला मंत्री सीता शरण वर्मा और मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए।
पेड़ लगाना जीवन बचाना है—अजीत प्रताप
मुख्य अतिथि अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। यदि हम हर व्यक्ति के नाम एक पेड़ लगाएं, तो आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा और जीवनदायिनी प्रकृति की सौगात दे सकते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों, स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को पौधों की देखभाल की शपथ भी दिलाई गई।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!