DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को मिला हरियाली का उपहार

प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को मिला हरियाली का उपहार

ग्राम पंचायत उधौली में वृक्ष वितरण और रोपण कार्यक्रम सम्पन्न, मां के नाम एक वृक्ष लगाने का दिया संदेश

जैदपुर बाराबंकी। मसौली विकासखंड की ग्राम पंचायत उधौली मे बुधवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 2-2 वृक्षों का वितरण किया गया। इसके साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय उधौली परिसर में पीपल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर वातावरण को हरित बनाने का संदेश दिया गया।

वृक्षों की सुरक्षा हेतु ‘टी गार्ड’ लगाए गए, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पौधे सुरक्षित रहें और विकसित हो सकें।

मां के नाम एक वृक्ष — संजय अवस्थी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय अवस्थी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष जैदपुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा—“मां जीवन की आधारशिला होती है। जिस तरह से मां अपने बच्चों की परवरिश करती है, उसी प्रकार हम सबको अपनी मां के नाम एक वृक्ष लगाकर उसकी सेवा करनी चाहिए।”

उन्होंने बताया कि यह पहल केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि आगामी पीढ़ियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने का अभियान है।

विद्यालय प्रांगण में हरियाली का संकल्प

पूर्व माध्यमिक विद्यालय, उधौली के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी भागीदारी की। वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

शक्ति केंद्र संयोजक राज कुमार गुप्ता

पूर्व किसान मोर्चा जिलामंत्री कुंवर महेंद्र कुमार द्विवेदी

अजय कुमार अवस्थी

पंचायत मित्र रंजीत वर्मा

विद्यालय की प्रधानाचार्या अरुण लता वर्मा

सहायक अध्यापक संतोष दीक्षित, सीमा यादव, श्वेता रानी, सुमन कुमारी, अचल कुमार सिंह आदि।

जन सहभागिता से मिलेगा हरित भविष्य

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने "हर घर एक वृक्ष" लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया। आयोजकों ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर इस तरह के आयोजनों से न केवल पर्यावरण सुधरेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली भी बढ़ेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ