DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

मजीठा धाम में पौराणिक नागदेवता मेले का भव्य शुभारंभ

राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पूजा-अर्चना कर किया उद्घाटन, जनमानस की भलाई की कामना

जैदपुर बाराबंकी। बाराबंकी जनपद के हरख विकासखंड अंतर्गत मजीठा धाम में स्थित पौराणिक श्रीनाग देवता मंदिर परिसर में बुधवार को श्रीनाग देवता मेले का पारंपरिक और भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा रहे, जिन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर मेले का उद्घाटन किया।

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने श्रीनाग देवता की आराधना कर क्षेत्र की खुशहाली, सामाजिक समरसता और जनकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि—मजीठा धाम हमारी लोक आस्था और परंपरा का जीवंत प्रतीक है। इस ऐतिहासिक मेला आयोजन में शामिल होना सौभाग्य की बात है। यह आयोजन ग्रामीण संस्कृति, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करता है।

अतिथियों का भव्य स्वागत

मेला कमेटी द्वारा सभी आगंतुकों और विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र पहनाकर, पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। आयोजन स्थल पर आकर्षक साज-सज्जा, भक्तिमय वातावरण और क्षेत्रीय जनता की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

इस दौरान मंच पर कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां उपस्थित रहीं:

भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अम्बरीष रावत

भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्या

जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सिंह

जिला महामंत्री संदीप गुप्ता

ब्लॉक प्रमुख रवि रावत

मंडल अध्यक्ष सरिता वर्मा

मेला सचिव व संरक्षक लालता प्रसाद कोरी

इन सभी ने अपने संबोधन में मजीठा धाम की धार्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला और मेले को जनसंपर्क, संस्कृति और श्रद्धा का संगम बताया।

जनसैलाब उमड़ा, मेले में उमंग का माहौल

मेले में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु, महिला-पुरुष, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण, पंडाल व्यवस्था, और सुरक्षा व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। मेला स्थल पर धार्मिक प्रदर्शनी, झूले, खानपान स्टॉल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया।

सुरक्षा और व्यवस्थाएं रहीं चाक-चौबंद

मेला समिति और प्रशासन ने सुरक्षा, साफ-सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं की मुकम्मल व्यवस्था की थी। महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर भी स्टॉल लगाए गए थे।

संस्कृति, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है मजीठा मेला

मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों और प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह विश्वास जताया कि यह मेला आने वाले वर्षों में और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ