DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

लूलू मॉल और चारबाग से बाइक उड़ाने वाले बाराबंकी में धरे गए

पुलिस की गिरफ्त में शातिर अपराधी










लूलू मॉल और चारबाग से बाइक उड़ाने वाले बाराबंकी में धरे गए

कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा, कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद

बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस को वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में सौरभ सिंह निवासी ग्राम दुघरा, थाना उतरौली, जनपद बलरामपुर और अभिषेक वर्मा निवासी गांधी सी ब्लॉक, तेलीबाग, थाना पीजीआई, लखनऊ शामिल हैं।

पुलिस को यह कामयाबी गुरुवार को नागेश्वरनाथ मंदिर रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग के दौरान मिली। अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि वे इन बाइकों को 20 जून को लखनऊ के लूलू मॉल और चारबाग रेलवे स्टेशन के पास स्थित पार्किंग से चोरी कर लाए थे। अभियुक्तगण इन बाइकों को बेचकर अपने शौक पूरे करना चाहते थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से यूपी 32 एन ई 2712 और एचआर 36 क्यू 2184 नंबर की दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इन पर थाना कोतवाली नगर में बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अभियुक्त सौरभ सिंह पर रायबरेली के थाना हरचंदपुर और बछरावां में पहले से चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभिषेक वर्मा के खिलाफ थाना जीआरपी चारबाग और पीजीआई लखनऊ में चोरी, आबकारी, मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं।

इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रामकिशुन राना, उपनिरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह, लालजी यादव और कांस्टेबल रामखेलावन, राजेन्द्र वर्मा और जाबिर अहमद की अहम भूमिका रही।

पुलिस का कहना है कि इन अपराधियों के नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है और अन्य संभावित मामलों में इनकी संलिप्तता की पड़ताल भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जिले भर में चोरों व अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ