आबादी के बीच कूड़ा फेंकने से फैली दुर्गंध
जैदपुर बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। शाह कटरा वार्ड के मोहल्ला झलहे वाली पुलिया के पास, वसी नगर से मुक्खिन जाने वाले मार्ग पर बीच आबादी में खुलेआम कूड़ा डम्प किया जा रहा है, जिससे आसपास रह रहे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। स्थानीय सभासद ताहिर अंसारी और शाहे आलम ने बताया कि कई बार नगर पंचायत से लिखित और मौखिक शिकायत करने के बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कूड़े से उठती दुर्गंध के कारण आसपास संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, बदबू के कारण लोगों का घरों में रहना तक दूभर हो गया है। स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। खासकर यह रास्ता मोहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस का भी प्रमुख मार्ग है, ऐसे में कूड़े का यथास्थान पड़ा रहना न केवल स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन है बल्कि धार्मिक भावना का भी अपमान है।
लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन पर सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर माह सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, फिर भी व्यवस्था ज्यों की त्यों बनी हुई है। नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है और सभी ने जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!