DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

घरेलू कलह से तंग किसान ने की आत्महत्या

घरेलू कलह से तंग किसान ने की आत्महत्या

आम के पेड़ पर लटके मिले शव से गांव में मचा कोहराम, जमीन बेचने को लेकर था विवाद

बाराबंकी। थाना कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में घरेलू कलह से परेशान एक किसान ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राम सुरेश उर्फ बुधराम पुत्र राम खेलावन के रूप में हुई है। सोमवार सुबह गांव के बाहर स्थित एक बाग में उनका शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर कोतवाली बदोसराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के मुताबिक, राम सुरेश ने हाल ही में अपनी कुछ जमीन बेची थी, जिसे लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। बीते दो दिनों से वह ट्यूबवेल पर ही सो रहे थे। रविवार को वह परिवार के साथ खेत में धान की रोपाई कर घर लौटे थे।

रात के समय वह घर से निकल गए और गांव के पूरब आम के बाग में जाकर फांसी लगा ली। सुबह ग्रामीणों ने जब शव लटका देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव में घटना को लेकर शोक की लहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ