बाराबंकी में खुलेगा यूपी का पहला बॉक्स पार्क, 110 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का शॉपिंग और फूड डेस्टिनेशन
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के पर्यटकों और शहरी उपभोक्ताओं को अब जल्द ही एक नया वीकेंड डेस्टिनेशन मिलने वाला है। यूके आधारित कंपनी Box Park International द्वारा लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बाराबंकी में प्रदेश का पहला Box Park विकसित किया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत करीब 110 करोड़ रुपये आंकी गई है।
लखनऊ से मात्र 26 किलोमीटर की दूरी पर बाराबंकी में विकसित हो रहे इस बॉक्स पार्क में कंटेनरों से बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हाईएंड फूड कोर्ट, सोशल हब, स्वीमिंग पूल, लाइव स्पोर्ट्स स्क्रीन और सामाजिक गतिविधियों की सुविधाएं होंगी।
क्या है बॉक्स पार्क?
यूके और यूएई जैसे देशों में लोकप्रिय बॉक्स पार्क एक नया रिटेल और लाइफस्टाइल कांसेप्ट है, जिसमें कंटेनरों को मॉडिफाई कर आधुनिक सुविधाओं से लैस हब बनाया जाता है। अहमदाबाद के बाद यह भारत का दूसरा बॉक्स पार्क होगा।
बड़ी ब्रांड्स की होगी मौजूदगी:
केएफसी
हल्दीराम
मैकडॉनल्ड्स
स्टारबक्स
द हेजलनट फैक्टरी
महेश मानसरोवर सहित कई अंतरराष्ट्रीय और देशी ब्रांड्स
रोजगार की अपार संभावनाएं
परियोजना से करीब 2000 युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है।
पर्यटन और विकास को मिलेगा बढ़ावा
यह बॉक्स पार्क न सिर्फ बाराबंकी और लखनऊ के लोगों के लिए वीकेंड पर घूमने का नया ठिकाना बनेगा, बल्कि पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए एक प्रमुख हाईवे डेस्टिनेशन भी साबित होगा।
प्रबंधन का कहना है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा और वर्ष 2026 तक पार्क जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!