112 कर्मियों और पुलिस की तत्परता से घायल को पहुंचाया गया अस्पताल
बाराबंकी। भेलसर-टिकैतनगर मार्ग पर सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा मंगूपुर मोड़ के पास हुआ, जहां पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार, बेलखरा निवासी मोहम्मद फरीद अपनी बाइक से बारिनबाग से नियामतगंज की ओर जा रहा था। मंगूपुर मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। उसके सिर से खून बहने लगा। हादसे की सूचना मिलते ही 112 डायल सेवा और चौकी बारिनबाग की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल को सीएचसी टिकैतनगर भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार तेज रफ्तार में था। वहीं पिकअप चालक घटना के बाद मौके पर मौजूद रहा और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वाहन और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। दूसरे पक्ष की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!