DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, रास्ता बंद करने की धमकी


सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, रास्ता बंद करने की धमकी

सूरतगंज के जगजीवनपुर गांव की महिला ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरतगंज के मजरा जगजीवनपुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। गांव की निवासी सुनीता सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए सात लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने न केवल सरकारी भूमि पर कब्जा किया बल्कि उनके घर आने-जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है।

शिकायत के मुताबिक, आरोपी बाबुल, विपिन, वीरेंद्र, लवकुश, बिदुर, रिंकू और अनूप ने पंद्रह दिन पहले सुनीता के मकान के सामने की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर रास्ता रोक दिया। सुनीता ने यह भी बताया कि नाली पाट दी गई है, जिससे उनके हैंडपंप का पानी घर में ही भर रहा है और निकासी की समस्या बन गई है।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों का दावा है कि वे ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल के संरक्षण में ऐसा कर रहे हैं। सुनीता ने कहा कि उनका परिवार डरा हुआ है और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है।

इस मामले में सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि शिकायत की जानकारी है और जांच की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ