दबंगों का कहर: महिला के बेटे की पिटाई, घर में घुसकर की तोड़फोड़
सरकारी नाली निर्माण को लेकर उपजा विवाद, छह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
बाराबंकी। थाना देवा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोहना मजरे लमई में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सरकारी नाली निर्माण को लेकर उपजा विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। गांव निवासी गिरजा देवी पत्नी रामनाथ ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि दबंगों ने उनके बेटे शुभम पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।
दरवाजे पर नाली बनने से बिफरे दबंग
पीड़िता के अनुसार गांव में सरकार द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन मुकेश नामक ग्रामीण, जो खुद को दबंग बताता है, अपने घर के सामने नाली बनने नहीं दे रहा था। जब ठेकेदार ने नाली के लिए मिट्टी खुदवाकर निर्माण शुरू करवाया, तो मुकेश आपा खो बैठा। उसने पहले गालियां दीं, फिर हिंसा पर उतर आया।
भाई-भांजे व महिलाओं ने किया हमला
गिरजा देवी ने बताया कि मुकेश की गाली-गलौज के बाद उसके भाई नरेन्द्र, पप्पन, सुरेश, एक भांजा तथा घर की महिलाएं भी वहां पहुंच गईं और गालियां देते हुए बेटे शुभम को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आए अंकित और एक अन्य युवक पर भी डंडों से हमला किया गया। दबंगों ने शुभम की मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घर में घुसकर फेंका अज्ञात पदार्थ
तहरीर के अनुसार हमलावर इतने बेकाबू हो गए कि उन्होंने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और एक अज्ञात केमिकल (गूमा) भी फेंक दिया, जिससे परिवार दहशत में आ गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित परिवार को हमलावरों के चंगुल से बचाया।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही देवा थाने की पुलिस सक्रिय हुई और गिरजा देवी की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता के तहत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार प्रजापति को सौंपी गई है।
पुलिस अधिकारियों की सतर्कता, गांव में बढ़ाई गई निगरानी
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। गांव में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!