हर घर जल योजना में भारी लापरवाही, बारिश में कीचड़ बन जाते हैं रास्ते
मानकविहीन काम, पाइप डालने के बाद इंटरलॉकिंग रास्ते छोड़ दिए गए गड्ढों में
मोहर्रम से पहले नहीं सुधरे हालात तो जुलूसों में हो सकता है बड़ा हादसा
जैदपुर बाराबंकी। "हर घर जल" योजना को लेकर जैदपुर नगर के लोगों की आंखों में जो सपने थे, वे अब धूल और कीचड़ में मिलते नजर आ रहे हैं। पाइपलाइन बिछाने के नाम पर इंटरलॉकिंग सड़कों को खोदकर यूं ही छोड़ दिया गया, जिससे मोहल्लों के रास्ते जर्जर, कीचड़ भरे और जानलेवा बन गए हैं।
चिकना महल वार्ड की गलियों में अब बच्चे गिर रहे हैं, बुजुर्ग फिसल रहे हैं और महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है। अफसोस इस बात का है कि न नगर पंचायत चेता, न जल निगम को फिक्र हुई। शिकायतों के ढेर लग गए, लेकिन जवाब में सिर्फ खामोशी मिली।
सभासद प्रतिनिधि मो. नसीम और मोहल्ले के लोगों का दर्द है—"हमने पानी मांगा था, कीचड़ नहीं। हमने सुविधा मांगी थी, पर हर कदम पर हादसा मिला।"
लोगों को चिंता है कि मोहर्रम आने वाला है, और इसी वार्ड से जुलूस निकलते हैं। इन रास्तों से मातमी जुलूस नहीं, पीड़ा और प्रशासन की नाकामी गुजरेगी।
अब मोहल्ले के लोग अपने बच्चों की सुरक्षा और बुजुर्गों की इज्जत के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यही विकास है? क्या जिम्मेदार अफसरों की जवाबदेही नहीं?
यह केवल एक वार्ड की कहानी नहीं, बल्कि पूरे जैदपुर की अनसुनी चीख है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!