DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

मन की बात : बूथ स्तर तक सुनी गई प्रधानमंत्री की बातें

रामकुमारी मौर्य, एडवोकेट सुनील मौर्य और अन्य







मन की बात ने जोड़ी जनमानस से डोर, बूथ स्तर तक सुनी गई प्रधानमंत्री की बातें

जैदपुर और बंकी मंडल में हुआ आयोजन, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के 123वें संस्करण को लेकर जिले में जबरदस्त उत्साह देखा गया। जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 47, ग्राम भग्गापुरवा (ग्राम पंचायत रहरामऊ) में ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और प्रेरणा ली।

इसी क्रम में नवाबगंज विधानसभा अंतर्गत बंकी नगर मंडल के मौथरी बूथ पर भी विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राम कुमारी मौर्य ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की। इसके पश्चात बूथ समिति, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने बैठकर "मन की बात" कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, बिंद्रा प्रसाद, सुनील मौर्य, बूथ अध्यक्षगण, बूथ समिति पदाधिकारीगण एवं सम्मानित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए सामाजिक सरोकारों के मुद्दों जैसे स्वदेशी अपनाओ, पर्यावरण बचाओ, जनभागीदारी बढ़ाओ जैसे विषयों को आत्मसात किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रधानमंत्री के विजन को गांव-गांव पहुंचाने और समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ