DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ़्तार, हत्या व गैंगस्टर एक्ट में भी था वांछित

अनावरण करते एएसपी 





शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ़्तार, हत्या व गैंगस्टर एक्ट में भी था वांछित

रामसनेहीघाट पुलिस की दबिश में पकड़ा गया आरोपी, चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद

एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में कार्रवाई, कई जिलों में फैला था वाहन चोरी का नेटवर्क

बाराबंकी। जनपद बाराबंकी की रामसनेहीघाट पुलिस ने अपराध के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने हत्या और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में वांछित एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में एएसपी दक्षिणी ने दी।

हत्या के बाद भागा, वाहन चोर बन बैठा

गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश जायसवाल, निवासी ग्राम देवीगंज, थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना रामसनेहीघाट में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या (धारा 303(2)), गैंगस्टर एक्ट और गंभीर अपराधों की अन्य धाराएं शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था और गिरोह बनाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। वह मोटरसाइकिलें चोरी कर उन्हें आसपास के जिलों में सस्ते दामों में बेच देता था।

पुलिस ने दी दबिश, खुल गया बाइक चोरी का जाल

दिनांक 25 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर रामसनेहीघाट पुलिस ने मुकेश जायसवाल को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपने अपराध स्वीकार किए। बाद में उसकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।

बरामद गाड़ियाँ :

1. मोटरसाइकिल नं. UP 41 AN 0913

2. मोटरसाइकिल नं. UP 41 X 9152

3. मोटरसाइकिल नं. UP 41 AC 6350

4. मोटरसाइकिल नं. UP 36 K 1708

5. मोटरसाइकिल नं. UP 41 K 2150

6. मोटरसाइकिल नं. UP 41 N 6333

7. मोटरसाइकिल नं. UP 42 M 4059

8. मोटरसाइकिल नं. UP 41 U 7749

9. मोटरसाइकिल नं. UP 41 Z 0073

ये सभी वाहन अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थीं, जिन्हें अभियुक्त ने छिपाकर रखा था।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय की रणनीति लाई रंग

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने जिले में चल रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान को और तेज किया है। उनकी निगरानी में गठित पुलिस टीम — जिसमें उपनिरीक्षक शोभित शुक्ला, उपनिरीक्षक आदित्य पाल, हेड कांस्टेबल अजय कुमार, राज कुमार तथा कांस्टेबल शिवकांत सिंह शामिल रहे — ने चुपचाप अभियुक्त की गतिविधियों पर नजर रखी और मौके की तलाश में दबिश देकर उसे धर दबोचा।

गिरफ़्तारी के बाद खुला गैंग का राज

पुलिस पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त का एक शातिर व्यक्ति है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। वह पुरानी और लोकप्रिय बाइकें चुराकर उन्हें ओने-पोने दाम पर बेच देता था। उसकी गिरफ़्तारी से बाइक चोरी की कई घटनाओं से पर्दा उठने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ