गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, श्रावस्ती समेत कई जिलों के युवक बने शिकार, ऑफिस पर ताला देख उड़ गए होश
बाराबंकी। प्रदेश के कई जिलों के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर रुपयों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक ट्रैवल एजेंसी ने गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, श्रावस्ती समेत कई जिलों के दर्जनों बेरोजगार युवकों से अलग-अलग देशों के वीजा और नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठी और फिर अचानक दफ्तर बंद कर फरार हो गई।
पीड़ितों ने रिपोर्टर सैफ मुख्तार को बताया कि बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के विनायक मार्ट स्थित एलआईसी ऑफिस के पास "मून ड्रॉप्स एंटरप्राइजेज ट्रैवल्स" नाम से यह एजेंसी संचालित हो रही थी। युवकों को फर्जी वीजा और फर्जी इंटरव्यू कॉल लेटर थमाकर लाखों की वसूली की गई थी।
जब युवकों के एयर टिकट कैंसिल होने लगे तो उन्हें शक हुआ। वे बाराबंकी स्थित ऑफिस पहुंचे, तो वहां ताला लटका मिला। इस पर सभी युवकों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। पीड़ितों का आरोप है कि एजेंसी संचालकों ने उनके पासपोर्ट और जरूरी कागज़ात भी जमा करा लिए थे।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पीड़ित युवकों से बयान लेकर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फिलहाल एजेंसी संचालक फरार बताए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!