DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

"मां के नाम एक पौधा" अभियान को लेकर भाजपा की रणनीतिक बैठक

 

"मां के नाम एक पौधा" अभियान को लेकर भाजपा की रणनीतिक बैठक

हर बूथ पर मन की बात कार्यक्रम सफल बनाने और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

जैदपुर बाराबंकी। भारतीय जनता पार्टी के हरख मंडल अंतर्गत सेक्टर मानपुर व डेहवा गांव में भाजपा पदाधिकारियों द्वारा एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करने, आगामी “मन की बात” कार्यक्रम की तैयारी और “मां के नाम एक पौधा” अभियान को गति देने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अरुण वर्मा रहे, जिन्होंने पार्टी की नीतियों और बूथ स्तर की सक्रियता के महत्व को रेखांकित किया।

बैठक का संचालन भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी ने किया। उन्होंने बूथ अध्यक्षों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का चित्र भेंट करते हुए उनकी विचारधारा को आत्मसात करने की अपील की।

"मन की बात" की व्यापक तैयारी

प्रमोद गोस्वामी ने आगामी माह के अंतिम रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम को हर बूथ पर सामूहिक रूप से सुनने की योजना साझा की। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पार्टीजनों को जोड़ने का अवसर मिलेगा बल्कि आमजन को भी पार्टी के विचारों से जोड़ा जा सकेगा।

“मां के नाम एक पौधा” : भावनात्मक जुड़ाव की पहल

बैठक में प्रमोद गोस्वामी ने विशेष रूप से “मां के नाम एक पौधा” लगाने की योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता अपनी मां के सम्मान में एक पौधा लगाएगा और उसकी देखभाल करेगा। यह सिर्फ पर्यावरण की चिंता नहीं, बल्कि पारिवारिक और भावनात्मक जुड़ाव की पहल है।

उन्होंने कहा, “हर पौधा मां की ममता का प्रतीक होगा। हम न केवल हरियाली बढ़ाएंगे, बल्कि अपनी संस्कृति से भी जुड़ेंगे।”

पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह

इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष रामनारायण चौहान, मनोज चौहान, सुरेश वर्मा, सुशील वर्मा, मंगल वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ