DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

पानी की टंकी के पास मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

पानी की टंकी के पास मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

सिरौलीगौसपुर के प्यारेपुर गांव की घटना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी के पास एक 25 वर्षीय युवक बराती लाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।

मृतक गुरुवार रात करीब 10 बजे से लापता था

शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे उसका शव टंकी से महज 15 फीट की दूरी पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पिता रामकेवल ने पुलिस को दी।

नशे में गिरने से मौत की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बराती लाल ने रात में शराब का सेवन किया था। संभावना जताई जा रही है कि नशे की हालत में वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और गिरकर उसकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मौत के सही कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

परिवार में मातम, सवाल भी

मृतक के चाचा भगवानदीन ने बताया कि घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बराती लाल अपने माता-पिता का बड़ा सहारा था और दो बहनों व एक छोटे भाई का इकलौता बड़ा भाई था। गांव में युवक की असामयिक मौत से शोक का माहौल है। कुछ ग्रामीणों ने घटना की गहराई से जांच की मांग भी की है।

कानून व्यवस्था सामान्य

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, परिजन की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Welcome to DB Digital News !!