सीसीटीवी में कैद हुआ बाइक चोर, जैदपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की मुस्तैदी से खुला राज, चोरी की बाइक भी बरामद
जैदपुर बाराबंकी। जैदपुर कस्बे में हुई बाइक चोरी की वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। नगर के पचदारी मोहल्ले में बुधवार को एक मोटरसाइकिल पार्ट्स विक्रेता बीजात हसन की बाइक उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस हुई एक्टिव
चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो जैदपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने तुरंत टीम गठित कर जांच शुरू कराई।
24 घंटे में आरोपी गिरफ्त में, बाइक बरामद
वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान तारिक पुत्र खुर्शीद आलम निवासी मोहल्ला रईस कटरा के रूप में की। गुरुवार को जैदपुर बाईपास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने चोरी गई बाइक भी बरामद कर ली है।
थानाध्यक्ष की कार्यशैली की क्षेत्र में सराहना
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की सूझबूझ और तत्परता से महज एक दिन में पूरे मामले का खुलासा हो गया। उनके नेतृत्व में की गई इस तेज कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी प्रशंसा की।
कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
1 टिप्पणियाँ
की जगह हिंदी में गलतियां हैं
जवाब देंहटाएंWelcome to DB Digital News !!