जैदपुर, बाराबंकी। जैदपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार नजमुल हसन अंसारी को जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा जिला बाराबंकी का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सरोकारों और जनसेवा के प्रति समर्पण का सम्मान मानी जा रही है।
नजमुल हसन अंसारी लंबे समय से दैनिक अख़बार (उर्दू) से जुड़े हुए हैं और क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उनकी सादगी, निष्ठा और सामाजिक चेतना के कारण वे पत्रकार जगत और आम जनता में समान रूप से लोकप्रिय हैं। इस नई जिम्मेदारी की सूचना मिलने के बाद जैदपुर समेत पूरे जिले से उन्हें बधाइयां और शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया। कई गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस नियुक्ति पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल हैं: मोहम्मद ताहिर (सभासद), मोहम्मद आलम (सभासद), इमदाद मामा, अबू उमर अंसारी (भाजपा युवा नेता), डॉ. आशीष (प्रबंधक, एसएलवी डिग्री कॉलेज), मोहम्मद सुफियान (एडवोकेट), मास्टर अख़्तर, कारी मुदस्सिर दरियाबादी, अज़मत उल्लाह अंसारी 'बाबा', मौलाना मोहम्मद अज़हर कासमी, कारी मोहम्मद वसीम, डॉ. मोहम्मद सुफियान शाह, अब्दुल कयूम हाशमी, मुफ़्ती मिसबाहुर रहमान कासमी, मोहम्मद असदुल्लाह (मैनेजर, रैंबो कॉन्वेंट), मोहम्मद समीर (लोहा भंडार), नायाब अंसारी, शमी उल्लाह, अहमद सगीर सहित अन्य लोग।सभी ने ऊपर वाले से प्रार्थना की कि नजमुल हसन अंसारी इस नई ज़िम्मेदारी को सफलता पूर्वक निभाएं और उनके ज्ञान एवं कार्यों में निरंतर वृद्धि हो।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!