DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

क्लीनिक पर लगा कैमरा खोलेगा डाक्टर की मौत का राज़



बाराबंकी। थाना क्षेत्र के ग्राम मलौली मे बीती मध्य रात्रि अज्ञात हमलावारो ने एक निजी चिकित्सक की लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर दी सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर पुलिस अधीक्षक विकास श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंथ ने घटनास्थल का जायजा लिया 



तथा मसौली पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगो को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।



थाना क्षेत्र के ग्राम डडियामऊ निवासी 23 वर्षीय सत्येंद्र कुमार उर्फ़ ओमप्रकाश पुत्र गंगा प्रसाद विश्वकर्मा फार्मेसिस्ट का कोर्स करने के बाद  बीते एक वर्ष से ग्राम मलौली मे विश्वकर्मा मेडिकल स्टोर एव फार्मा क्लिनिक का अस्पताल चला रहा था जहां पर 24 घंटे इलाज होता था बीती मध्य रात्रि करीब साढ़े 11 बजे कुछ अज्ञात हमलावारो ने शटर को खुलवाते ही डाक्टर सत्येंद्र कुमार पर लाठी डंडो से हमला बोल दिया जानकर बचाकर भागे डाक्टर को दौड़ा दौड़ा कर हमलावारो ने मरणासन्न कर दिया इस दौरान डाक्टर को बचाने की कोशिश करने वाले दिव्यांग विवेक नाग उर्फ़ बेल को भी कई लाठियां मार दी। विवेक के चिल्लाने पर जब तक ग्रामीण दौड़ते तब तक हमलावर फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह एवं टीम।

मृतक के पिता ने दी नामजद तहरीर 

मृतक डा सत्येंद्र कुमार के पिता गंगा प्रसाद ने तहरीर मे अपने चचेरे भाइयो लाल बहादुर, नंद किशोर, संतलाल, राजेंद्र प्रसाद पुत्रगण राम आसरे व लालबहादुर के पुत्र अर्पित उर्फ़ कल्लू, विनय व प्रदम पुत्रगण संतलाल सहित कुछ दिन पूर्व मृतक की क्लीनिक पर काम करने वाली कथाकथित नर्स नायरा पुत्री अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम इल्मासगंज के साथ आकाश यादव व विवेक यादव पुत्रगण रामविलास निवासी चपरी मजरे भयारा द्वारा हत्या किये जाने की तहरीर दी है।

 चचेरे भाईयो से काफी समय से चल रहा है विवाद 

मृतक के पिता गंगाप्रसाद एव उनके चेचेरे भाई लाल बहादुर,  नंद किशोर, संतलाल, राजेंद्र प्रसाद पुत्रगण रामआसरे के बींच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर आये दिन विवाद होता रहता था तथा आये दिन जान से मारने की धमकी दिया करते थे करीब दो माह पूर्व मृतक के पिता गंगाप्रसाद द्वारा लगवाये गये करीब ढाई लाख के यू कल्पटिस के पेड़ो को विपक्षियों ने कटवाकर बेच लिया था मना करने पर लालबहादुर के पुत्र अर्पित ने मृतक को रोककर जान से मारने की धमकी दी थी।

 कथित नर्स ने भी गांव में खोला अस्पताल 

ग्रामीण इलाका होने के कारण मलौली गांव मे फार्मेसिस्ट से डॉक्टर बने सत्येंद्र कुमार का अस्पताल बढ़िया चल रहा था अस्पताल मे प्रसव कराने की भी सुविधा होने के कारण विगत कुछ दिन पूर्व जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम इल्मासगंज निवासी अयोध्या प्रसाद की पुत्री नायरा बतौर नर्स के रूप मे काम करने लगी और करीब 15 दिन काम करने के बाद नायरा ने डा सत्येंद्र की क्लीनिक छोड़ अपना अस्पताल मसौली मे खोल लिया। बताया जा रहा है कि नायरा से मिलने के लिए अक्सर आकाश व विवेक यादव आया करते थे जो डाक्टर सत्येंद्र को पसंद नही था इसी कारण नायरा ने नौकरी छोड़ अपना क्लीनिक चलाने लगी थी।

घर मे मचा हाहाकार 

मृतक सत्येंद्र कुमार तीन सगे भाई शैलेन्द्र व देवेश कुमार थे जिसमे मृतक सबसे बड़ा होने के कारण घर की सारी जिम्मेदारी मृतक के कंधो पर थी तथा तीन बहनो मे दो बहनो की शादी हो चुकी थी तथा छोटी बहन संगीता की शादी की जिम्मेदारी थी घर की वड़ी संतान की हुई हत्या से पूरे घर मे कोहराम मचा हुआ है और लोगो का रो रो कर बुरा हाल है 

मुकदमा दर्ज शक के आधार पर पूछताछ जारी 

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया शक के आधार पर कुछ लोगो थाने पर् लाकर पूछताछ की जा रही है तथा क्लीनिक पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है जल्द से जल्द हत्या का खुलासा किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ