जैदपुर बाराबंकी। बीती रात नगर पंचायत जैदपुर में हर घर जल योजना के तहत चल रहे कार्य के दौरान एक दुर्घटना हो गई। पाइप डाले जाने का कार्य मोहल्ला अली अकबर कटरा में चल रहा था एक पाइप वार्ड वसीनगर से जेसीबी से अली अकबर कटरा को लेकर जा रहा थी कि तभी वसीनगर उस्मानिया मस्जिद के पास रात करीब 10 बजे की दुर्घटना हो गई। जेसीबी वाहन संख्या UP 41 BT 5669 अवैध तरीके से वाटर पाइप को पिछले सूड में फंसाकर ले जा रही थी।
जैदपुर थाना चौराहे की तरफ से आ रही बाइक के चालक को काले रंग का पाइप दिखाई नहीं दिया। और बाइक जेसीबी के पाइप से टकरा गई। बता दे कि बाइक पर तीन लोग सवार थे - राजू पुत्र मिश्री लाल, सुनीता देवी (35 वर्ष) और रवि (13 वर्ष)। बाइक चालक राजू ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
आनन फानन स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को दी गई। थाना प्रभारी ने कस्बा इंचार्ज विनय कुमार के साथ टीम भेजी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जेसीबी चालक की तलाश की जा रही है, जो दुर्घटना के बाद मौके से जेसीबी लेकर फरार हो गया।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!