DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

गोपालपुर में दंपती की संदिग्ध मौत

सांकेतिक






गोपालपुर में दंपती की संदिग्ध मौत

कमरे में फंदे से लटकते मिले पति-पत्नी के शव, पुलिस जांच में जुटी

देवा बाराबंकी। रविवार को देवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही कमरे में पति-पत्नी के शव फंदे से लटकते मिले। मृतकों की पहचान राजू (29 वर्ष) और मुन्नी देवी (28 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिससे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सूचना मिलते ही देवा कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन जांच शुरू की। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलु की जांच कर रही है, वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना की खबर मिलते ही गांव में भारी भीड़ जुट गई, स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों की मौत आत्महत्या है या किसी साजिश का हिस्सा।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ