DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

खाद वितरण में गड़बड़ी की तहसीलदार ने खोली पोल, दो केंद्रों पर मिली अनियमितता

जांच करतीं तहसीलदार महिमा मिश्रा





खाद वितरण में गड़बड़ी की तहसीलदार ने खोली पोल, दो केंद्रों पर मिली अनियमितता

बाराबंकी। तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बुधवार को अधहस्ता (अवरिल) वितरण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर बड़ी गड़बड़ी का भंडाफोड़ किया। जांच के दौरान दो खाद केंद्रों पर अनियमितता पाई गई, एक स्थान पर तो दुकान बंद मिली जबकि दूसरे केंद्र पर रजिस्टर तक अधूरे थे। अवरवी रोड स्थित मैसर्स अवरवी खाद भंडार, प्रोपराइटर दिलीप चंद्र (मो. 9235366633) द्वारा संचालित केंद्र पर भरमापुर निवासी विजय कुमार और नीरज कुमार से एक बोरी खाद के ₹280 तथा शोभापुर निवासी दिलीप से ₹290 वसूले गए। जांच के समय दुकान बंद थी और प्रोपराइटर मौके से नदारद थे। 

वहीं बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, लुध (बोमैम्पु), मधुबन नगर की जांच में खाद बिक्री की कोई स्पष्ट गतिविधि तो नहीं मिली, लेकिन केंद्र पर रखे रजिस्टर व प्रपत्र अपूर्ण पाए गए, जिससे रिकॉर्ड में हेराफेरी की आशंका जताई जा रही है। जांच के दौरान स्थानीय लोगों के बयान लेकर हस्ताक्षर भी कराए गए। तहसीलदार महिमा मिश्रा ने कहा कि यह साफ संकेत हैं कि खाद वितरण में पारदर्शिता की भारी कमी है और जरूरतमंद किसानों से अधिक मूल्य वसूला जा रहा है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। किसानों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए प्रशासन से मांग की है कि खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ