गर्मी के बढ़ते कहर के बीच विद्यालयों को सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश
बाराबंकी। भीषण गर्मी में विद्यालयों में बच्चे लगातार हो रहे बेहोश, जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान। जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी ने जिले के समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त, अशासकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। विद्यालय परिसर में छाया और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। गर्मी को देखते हुए आउटडोर गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने और प्रार्थना सभा केवल छाया में आयोजित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
प्राथमिक चिकित्सा किट अनिवार्य
विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे ओ आर एस, ग्लूकोन-डी, बिस्किट जैसे आवश्यक राहत सामग्री की व्यवस्था करें और बच्चों को लू से बचाव के लिए प्रशिक्षित करें। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की मदद से विद्यार्थियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने का भी आदेश दिया गया है।
संवेदनशीलता का संदेश
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि वर्तमान में बच्चों की सुरक्षा से बड़ा कोई लक्ष्य नहीं है। शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन को चाहिए कि वे इन निर्देशों को गंभीरता से लें और बच्चों को हरसंभव राहत दें।
प्रशासन की सख्त निगरानी
यह निर्देश जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक और ब्लॉक नोडल अधिकारियों को भी भेजे गए हैं ताकि ब्लॉक स्तर पर भी इन निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना कराई जा सके।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!