मामा के घर से लौटते समय खुटौली चौराहे के पास हुआ हादसा
तेज रफ्तार में अनियंत्रित हुई बाइक, पेड़ से टकराकर युवक खेत में जा गिरा
ग्रामीणों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया, हालत गंभीर
पूरेडलई बाराबंकी। थाना टिकैतनगर क्षेत्र के सीकरी जीवल गांव निवासी युवक लकी गुरुवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अपने मामा के घर अरुवा से लौटते समय खुटौली चौराहे के पास तेज रफ्तार में बाइक से नियंत्रण खो बैठा और सीधे सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराया।
टक्कर इतनी तेज थी कि लकी बाइक से उछलकर खेत में जा गिरा। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को तत्काल सीएचसी टिकैतनगर पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिजनों की हालत हादसे की सूचना मिलते ही खराब हो गई और मौके पर कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने हादसे की वजह खस्ताहाल सड़क और चौराहे के अंधे मोड़ को बताया। उनका कहना है कि यदि समय पर चेतावनी संकेतक लगाए जाते और सड़क सही होती, तो हादसे से बचा जा सकता था।
पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर ग्रामीण समय पर न पहुंचते, तो युवक की जान बचाना मुश्किल हो सकता था।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!