उच्चाधिकारियों को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा और सम्मान की मांग
बाराबंकी। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात लेखपालों के खिलाफ लगातार हो रही झूठी व दुर्भावनापूर्ण शिकायतों को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का गुस्सा फूट पड़ा। तहसील नवाबगंज के लेखपालों ने सोमवार को एकजुट होकर उच्चाधिकारियों को सांकेतिक ज्ञापन सौंपा, जिसमें लेखपालों की गरिमा, सुरक्षा और निर्बाध कार्य संचालन सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष मुपेन्द्र सिंह व मंत्री अंगूराम की ओर से जारी ज्ञापन में कहा गया कि हाल के दिनों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे लेखपाल मानसिक दबाव में आकर कार्य करने को विवश हैं। ऐसे झूठे आरोप केवल व्यक्तिगत दुर्भावना से प्रेरित होते हैं, जिससे सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा है।
लेखपाल संघ की प्रमुख मांगें—
दुर्भावनापूर्ण शिकायतों की निष्पक्ष जांच हो।
गलत शिकायतकर्ता पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
लेखपालों को प्रशासनिक कार्य के दौरान सुरक्षा मिले।
वरिष्ठ अधिकारियों से सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित हो।
ऐसे मामलों की रोकथाम हेतु शासन स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे।
संघ ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, मंत्री श्रीनाथ सिन्हा, अध्यक्ष अमिता जयवाड़ा, कनोडिया, चन्द्रसेन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!