जैदपुर की सड़कों पर गूंजे नारों से उत्साह, छात्रों ने संगठन की नीतियों को बताया प्रेरणादायक
जैदपुर बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर कस्बे में एक भव्य बाइक रैली निकाली गई। इस रैली ने छात्र शक्ति और संगठन की जमीनी पकड़ को दर्शा दिया। रैली की शुरुआत मोहल्ला अली अकबर कटरा स्थित नगर अध्यक्ष सलाहुद्दीन के आवास से हुई, जहां से सैकड़ों कार्यकर्ता झंडे, बैनर और नारों के साथ रवाना हुए।
नगर भ्रमण में जोश और अनुशासन का मिला संगम
रैली पानी टंकी, बड़ी बाजार, थाना चौराहा, वसीम नगर, मुक्खिन, बांध चौराहा, छोटी बाजार होते हुए पुनः प्रारंभिक स्थल पर आकर संपन्न हुई। बाइक पर सवार छात्रों ने "एबीवीपी जिंदाबाद", "छात्र एकता जिंदाबाद" जैसे नारों के साथ आमजन को भी संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराया।
“छात्र हित सर्वोपरि”– सलाहुद्दीन
नगर अध्यक्ष सलाहुद्दीन ने कहा, “एबीवीपी का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व की भावना जागृत करना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना है। यह संगठन सदैव गरीब, मजदूर और वंचित तबकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहा है।”
उन्होंने बताया कि 1949 में 9 जुलाई को स्थापित यह संगठन देशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र हितों की आवाज बना हुआ है। एबीवीपी छात्रों को केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रखती, बल्कि सामाजिक कार्यों से लेकर राष्ट्र सेवा तक हर मोर्चे पर सक्रिय रहती है।
कार्यकर्ताओं की मजबूत भागीदारी
रैली में प्रमुख रूप से इस्तियाक अंसारी, अजय गुप्ता, शफीक, बंटी, अमन, अनीश अहमद, जावेद, सुहेल, वकील सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने संगठन के ध्येय वाक्य– ज्ञान-शक्ति-एकता को अपने आचरण में उतारने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!