DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

नकली खाद बेचने वाला गिरोह हुआ बेनकाब

नकली खाद बेचने वाले गिरोह पर जिला कृषि अधिकारी की बड़ी कार्रवाई

मकान पर मारा गया छापा, खाली रैपर, सिलाई मशीन बरामद – डीएम के आदेश पर FIR दर्ज

बाराबंकी। जिले में नकली उर्वरक की बिक्री पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गौरा सैलक गांव में जिला कृषि अधिकारी की टीम ने एक मकान पर छापा मारा, जहां अनाधिकृत रूप से उर्वरक का भंडारण व विक्रय किया जा रहा था।

छापेमारी के दौरान कम्पनियों के खाली रैपर, उर्वरक की बोरियां और सिलाई मशीन बरामद हुईं। आशंका जताई जा रही है कि यहां नकली उर्वरक तैयार कर असली कंपनियों के नाम पर बेचा जा रहा था।

जांच में स्पष्ट अनियमितता सामने आने पर जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कृषि विभाग कर रहा है गहन जांच, यह भी संभावना जताई जा रही है कि इस खेल में बड़े स्तर पर गिरोह शामिल हो सकते हैं।

किसानों से अपील की गई है कि वे खाद खरीदते समय बिल जरूर लें और रैपर की जांच करें, ताकि कोई उन्हें ठग न सके।

इस मामले को लेकर प्रशासन सख्त है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की तैयारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ