ग्राम कोल्हापुर भवानीपुर में हुई घटना, सफदरगंज पुलिस कर रही जांच
बाराबंकी। थाना सफदरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोल्हापुर मजरा भवानीपुर में स्वामी दयाल (पुत्र स्व. तुलसीराम) ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि स्वामी दयाल LUCC (भूमि उपयोग परिवर्तन) की प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों से मानसिक तनाव में थे, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
ग्रामीणों के अनुसार, स्वामी दयाल कई दिनों से परेशान थे। शनिवार की सुबह उनका शव गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर सफदरगंज पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, स्वजन और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आत्महत्या के पीछे LUCC से जुड़ी फाइलों और दस्तावेजों की भी पड़ताल की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!