DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जैदपुर सीएचसी में हुआ वृक्षारोपण


एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जैदपुर सीएचसी में हुआ वृक्षारोपण

डिप्टी सीएमओ ने किया पौधारोपण, मातृ सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जैदपुर बाराबंकी। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत रविवार को जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेता राजन बक्सोर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ मातृ सम्मान की भावना को मजबूत करना रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी सीएमओ डॉ. निशांत शर्मा ने पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। यह पहल केवल प्रकृति को संवारने तक सीमित नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से समाज को जोड़ने वाली है।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरणीय असंतुलन जैसे विषयों पर भी जागरूकता बढ़ाई। उन्होंने वृक्षों को जीवनदायी बताते हुए इनकी निरंतर देखभाल की अपील की।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश द्विवेदी, नजमुल हसन आरफीन, रामविलास वर्मा, डॉ. रामहेत विश्वकर्मा, विनय वर्मा, कमल राजपूत, सलामुद्दीन, अर्जुन कश्यप सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।

इस मौके पर दर्जनों पौधे लगाए गए और स्थानीय नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम ने क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने और सामाजिक चेतना जगाने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश छोड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ