गांव की बाग में मौत का सन्नाटा
22 वर्षीय युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका
पूरेडलई बाराबंकी। थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम रानीकटरा में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। 22 वर्षीय पप्पू रावत ने संदिग्ध परिस्थितियों में आम की बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पेड़ से लटकता मिला शव, पिता की आंखों के सामने टूटा पहाड़
जानकारी के अनुसार, पप्पू रावत रोज की तरह सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए गांव के बाहर राजा वीर बहादुर सिंह की बाग की ओर गया था। कुछ देर बाद उसके पिता रामसमुझ रावत भी वहीं पहुंचे, तो उन्होंने अपने बेटे को आम के पेड़ की डाल से काले गमछे से लटकता देखा। यह दृश्य देखकर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना पाकर टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच परिजन शव से लिपटकर विलाप करने लगे, गांव में मातम का माहौल फैल गया।
प्रेम प्रसंग की आशंका, जांच जारी
पुलिस प्रारंभिक जांच में मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मोबाइल फोन और अन्य निजी पहलुओं की जांच जारी है।
गांव की प्रतिक्रिया: “पप्पू बहुत शांत लड़का था… किसी ने नहीं सोचा था कि…” पड़ोसियों के मुताबिक पप्पू शांत स्वभाव का और मेहनती युवक था। घटना से गांव में दहशत और दुख का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गहन जांच की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!