DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

बाईकों की टक्कर की तीव्रता ने बदल दी दो परिवारों की दुनिया

बाईकों की टक्कर की तीव्रता ने बदल दी दो परिवारों की दुनिया

भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर हादसे में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

बाराबंकी। सोमवार दोपहर भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर ने दो परिवारों को सदमे में डाल दिया। तेज रफ्तार और एक पल की चूक ने दो जिंदगियों को अस्पताल पहुंचा दिया।

नई सड़क, असन्द्रा निवासी 28 वर्षीय अमित चौहान अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे, तभी दयाराम पुरवा के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर पलट गई। पीछे से आ रहे जरौली निवासी 26 वर्षीय रोहित की बाइक उसी बाइक से टकरा गई। जोरदार भिड़ंत में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रोहित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अमित का इलाज वहीं चल रहा है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एक पल की असावधानी ने दो जिंदगियों को अस्पताल और उनके परिवारों को बेचैनी से भर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ