DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

कलयुगी बेटे ने पिता पर डाला खौलता पानी


बेटे ने पिता पर उड़ेला खौलता पानी, बाल्टी से किया हमला

मेंथा पिराई के दौरान कहासुनी में बिगड़ा मामला, घायल पिता अस्पताल में भर्ती

बाराबंकी। टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के जमीना गांव में मामूली कहासुनी के दौरान रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई। नाराज बेटे ने खेत में काम कर रहे पिता पर गरम पानी डाल दिया, फिर बाल्टी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

रविवार को मेंथा पिराई के दौरान राहुल साहू का अपने पिता रामनाथ साहू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर राहुल ने पास रखी बाल्टी में खौलता पानी पिता पर उड़ेल दिया, और इसके बाद बाल्टी से सिर पर वार कर दिया। पिता की चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर घायल रामनाथ को सीएचसी टिकैतनगर पहुंचाया।

डॉक्टरों के मुताबिक, जलन और सिर में चोट के चलते उनका इलाज जारी है। फिलहाल पीड़ित की ओर से पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ