पुलिसकर्मियों ने कहा : समाज को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी
जैदपुर, बाराबंकी। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर जैदपुर कोतवाली परिसर में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जहां पुलिसकर्मियों ने खुद को नशामुक्त रखने और समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करने की सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम की अगुवाई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने की।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने कहा —
“नशा केवल शरीर को ही नहीं, सोच और भविष्य को भी खोखला करता है। हमारी कोशिश है कि पुलिस केवल कानून नहीं, समाज की चेतना का भी प्रहरी बने। जब रक्षक नशामुक्त होंगे, तो समाज भी रास्ता अपनाएगा।”
शपथ लेने वालों में शामिल रहे —
एसआई विनय कुमार, एसआई रामनाथ सिंह, एसआई जयचंद सिंह, कांस्टेबल पंकज राठौर, शैलेश, राजेश्वर सिंह, पंकज सिंह सहित तमाम जवान और स्थानीय नागरिक।
कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि नशे से मुक्ति केवल एक संकल्प नहीं, समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखने की दिशा में पहला कदम है।
हर हाथ में उम्मीद हो, हर दिल में संकल्प — नशा मुक्त हो हमारा बाराबंकी” यह संदेश जैदपुर पुलिस की इस अनूठी पहल में स्पष्ट झलकता है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!