12 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा का हल्ला बोल 24 जून को
जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के बाहर होगा सांकेतिक धरना, मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन
बाराबंकी। पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति दूर करने, संविदा कर्मियों के स्थायीकरण और कैशलैस चिकित्सा सुविधा जैसे तमाम मुद्दों को लेकर राज्य कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा अब आरपार की लड़ाई के मूड में आ चुका है।
जनपद शाखा बाराबंकी के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. सिंह विशेन और मंत्री अनुज कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र के अनुसार, 24 जून को दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जाएगा। धरने के दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
डॉ. आर.पी. सिंह विशेन ने कहा—कर्मचारियों और शिक्षकों की समस्याएं लगातार अनसुनी की जा रही हैं। पुरानी पेंशन हो, वेतन विसंगति हो या संविदा कर्मियों का शोषण—सरकार की निष्क्रियता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर मांगे पूरी नहीं होतीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।"
प्रमुख मांगें—
पुरानी पेंशन योजना की बहाली
सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों का निस्तारण
संविदा, आउटसोर्स और अंशकालिक कर्मियों का नियमितीकरण
सभी कर्मचारियों के लिए कैशलैस चिकित्सा सुविधा
महंगाई भत्ते का बकाया भुगतान
रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती
मृतक आश्रितों को त्वरित अनुकंपा नियुक्ति
शिक्षकों को चिकित्सा सुविधाएं व वेतन विसंगति समाधान
सेवा नियमावली में समानता
प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन का हिस्सा
यह धरना प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित किया जा रहा है। वीणापाणि मिश्र और शशि कुमार मिश्र के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में यह सांकेतिक धरना एक साथ होगा। संयुक्त मोर्चा ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार अब भी जागी नहीं, तो कर्मचारियों को सड़कों पर उतरने से कोई नहीं रोक सकेगा।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!