DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

सात साल के मासूम को दबंग ने बेरहमी से पीटा, सड़क पर पटका – इंसानियत हुई शर्मसार

अस्पताल में इलाज करता मासूम अपनी मां की गोद में








सात साल के मासूम को दबंग ने बेरहमी से पीटा, सड़क पर पटका – इंसानियत हुई शर्मसार

जहांगीराबाद क्षेत्र के खंदौली गांव में दिल दहला देने वाली घटना, बच्चे का हाथ टूटा, पूरे शरीर पर चोट

बाराबंकी। जनपद से एक बेहद मर्माहत करने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। सिर्फ साइकिल छू जाने पर सात साल के मासूम अनवित को दबंग युवक ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। परिजन और ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ में फ्रैक्चर और शरीर पर गंभीर चोटें पाईं।

क्या है पूरा मामला

घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पारा खंदौली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, अनवित गुरुवार को गांव से सामान लेने साइकिल से निकला था। इसी दौरान उसकी साइकिल गांव के ही युवक विशाल के पैरों से हल्के से छू गई। बस इतनी सी बात पर विशाल आगबबूला हो उठा और गाली-गलौज करते हुए मासूम अनवित पर टूट पड़ा।

विशाल के साथ उसके परिवार की महिलाओं और अन्य लोगों ने भी बच्चे को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि विशाल ने बच्चे का मुंह दबाकर उसे सड़क पर पटक दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग निकले।

बच्चे को घायल हालत में उसके पिता जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां वह बेहोशी की हालत में था। डॉक्टरों ने जांच में बताया कि बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर है और पूरे शरीर पर गहरी चोटों के निशान हैं।

पुलिस कर रही कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ