ऑनलाइन शिकायत के बाद बाराबंकी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, खाते में लौटे पूरे दो लाख रुपये
बाराबंकी। प्राइवेट नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए युवक उत्कर्ष दीक्षित को साइबर क्राइम थाना बाराबंकी की टीम ने बड़ी राहत दिलाई है। पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने संबंधित बैंक और मर्चेंट से पत्राचार कर संपूर्ण धनराशि होल्ड कराई और पूरा पैसा सुरक्षित वापस दिला दिया।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी उत्कर्ष दीक्षित को अज्ञात फ्रॉडsters ने निजी संस्थान में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ₹2,00,000 ठग लिए थे। पीड़ित ने तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में साइबर थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम सक्रिय हुई और बैंक खातों को तत्काल होल्ड कराया। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने ठगों द्वारा हड़पी गई पूरी रकम ₹2 लाख को पीड़ित के खाते में वापस करवा दिया।
साइबर टीम में ये रहे शामिल
निरीक्षक विनय प्रकाश राय (प्रभारी, साइबर सेल), निरीक्षक संजीव कुमार यादव (प्रभारी, साइबर थाना), इफलाक अहमद, सत्येंद्र पांडेय, मुख्य आरक्षी नीरज यादव, जितेंद्र, आरक्षी सुधाकर सिंह भदौरिया, राजन यादव, अभिषेक चपराणा, अंकुश, पंकज सिंह, अनुराग सिंह, अंकित कुमार, महिला आरक्षी मोहिनी तिवारी
पुलिस अधिकारियों ने जनसामान्य से अपील की है कि इस तरह की किसी भी ऑफर या कॉल से सतर्क रहें और संदेह की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करें या साइबर थाना में संपर्क करें।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!