बाराबंकी से लौट रहे थे घर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवानीगंज मजरा हाड़ाहा निवासी राघवेंद्र अपनी पत्नी आशा, 12 वर्षीय पुत्र अमन और एक रिश्तेदार (सरहज) के साथ सोमवार की शाम बाराबंकी से बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक अगानपुर गांव के समीप पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर से उड़े होश, चीख-पुकार मच गई
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोग ट्रक के नीचे आकर बुरी तरह घायल हो गए, जबकि चौथे को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को सड़क से हटाकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने राघवेंद्र, उनकी पत्नी और पुत्र की हालत गंभीर बताई और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस कर रही ट्रक चालक की तलाश
घटना की सूचना पर टिकैतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। घायल परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस अब तक ट्रक का सुराग नहीं लगा पाई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से जांच जारी है।
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजन जिला अस्पताल में अपनों की सलामती की दुआ करते रहे। पुलिस ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!