सड़क निर्माण और 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान पर भी हुआ संवाद
बाराबंकी। हरख ब्लॉक के पहाड़ापुर गांव में शुक्रवार शाम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा "आम पर चर्चा" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद उपेंद्र रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या ने ग्रामीणों से संवाद किया और गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
बैठक का आयोजन सेक्टर संयोजक रामशंकर वर्मा के आवास पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने गांव की खस्ताहाल सड़कों की समस्या प्रमुखता से उठाई। इस पर पूर्व सांसद उपेंद्र रावत ने भरोसा दिलाया कि सड़क निर्माण की मांग शासन तक पहुंचा दी गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
इसके अलावा "एक पेड़ मां के नाम" अभियान को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की गई।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोग:
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी, पूर्व प्रधान रंजीत वर्मा, दिनेश रावत, सुनील शर्मा, श्रेष्ठ शर्मा, अनिकेत, रामशंकर वर्मा, सोनू वर्मा सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और पार्टी से जुड़कर समाज हित में काम करने का आह्वान किया।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!