रेलवे ट्रैक पर तड़पता मिला यात्री, पुलिस बनी फ़रिश्ता
सिविल लाइंस पुलिस टीम ने समय रहते पहुंचाया जिला अस्पताल, लोगों ने की सराहना
बाराबंकी। जहां अक्सर पुलिस को सख्त वर्दी और कठोर रवैये से जोड़ा जाता है, वहीं सिविल लाइंस चौकी पुलिस ने एक घायल यात्री की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है।
25/26 जून की रात बाराबंकी रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसे गश्त के दौरान उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, कांस्टेबल अनवर अली और बब्लू कुमार ने देखा।
जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह गोंडा जनपद निवासी है और लखनऊ से ट्रेन से यात्रा कर रहा था, उसी दौरान ट्रेन से गिर गया और घायल हो गया।
पुलिस ने निभाई इंसानियत, बिना देरी के पहुंचाया अस्पताल
पुलिसकर्मियों ने एक पल की देरी किए बिना एम्बुलेंस बुलवाई और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका तत्काल उपचार शुरू किया गया। उनकी सजगता और संवेदनशीलता से एक ज़िंदगी समय रहते बचाई जा सकी।
आमजन ने की सराहना
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस मानवीय पहल की जमकर प्रशंसा की।
लोगों ने कहा, "ऐसे पुलिसकर्मी ही वर्दी की सच्ची गरिमा बनाए रखते हैं।"
मानवता की ड्यूटी भी निभा रही बाराबंकी पुलिस
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जनहित के प्रति संवेदनशील और सक्रिय पुलिसिंग का यह एक और उदाहरण है, जहां पुलिस सिर्फ कानून का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और इंसानियत का भी पालन कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Welcome to DB Digital News !!