DB DIGITAL NEWS

Ticker

5/recent/ticker-posts

Dr.हर्ष सक्सेना और डॉ. विवेक उपाध्याय ने लगाए स्वास्थ्य शिविर, लोगों को मिली राहत

कोटवाधाम में डेढ़ सौ मरीजों की जांच, मुफ्त दवाएं और पीएफटी टेस्ट

डॉ. हर्ष सक्सेना और डॉ. विवेक उपाध्याय ने लगाए स्वास्थ्य शिविर, लोगों को मिली राहत

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। श्री कोटवाधाम चौराहे स्थित रावत मार्केट में रविवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में करीब डेढ़ सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर मरीजों को मुफ्त दवाएं दी गईं और स्वांस रोग की विशेष जांच पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) भी निःशुल्क कराई गई।

शिविर में एमबीबीएस, एमडी चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. हर्ष सक्सेना और न्यूरो-साइक्रेटिक विशेषज्ञ डॉ. विवेक कुमार उपाध्याय ने मरीजों की जांच की और जरूरी परामर्श दिया। शिविर में एलर्जी, शुगर, सांस और मानसिक रोगों से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक रही।

इस शिविर का आयोजन सेवानिवृत्त सहायक अभियंता संजय कुमार सक्सेना ने किया। शिविर में रामू काका, अजय रावत एडवोकेट, शालू रावत एडवोकेट, पूर्णमासी वर्मा, कवि प्रेम नारायण वर्मा प्रेम जी, दिनेश कुमार रावत, मखाना देवी समेत कई गणमान्य लोगों ने सक्रिय सहयोग दिया। स्थानीय लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर को सराहा और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ